परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी में जल्द ही 900 चालक-परिचालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 450 चालक और इतने ही परिचालकों के पद भरे जाएंगे। यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम के की जाएगी। सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
मंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक निगम में छह माह के लिए आउटसोर्स पर 350 परिचालकों की भर्ती की जाएगी। परिवहन निगम में कौशल विकास के तहत 11 हजार से अधिक युवाओं को टीएमपीए का प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें 1 हजार से अधित युवाओं को रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि अनुबंध भर्ती में कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवा भी परिचालक भर्ती में भाग ले सकते हैं। इसके लिए उनको 5 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।