हिमाचल में अब लग्जरी बसों में सफर करना महंगा हो गया है। दरअसल, जयराम सरकार ने 6 फरवरी से राज्य की सभी एसी-टाटा और वॉल्वो का बस किराये में 15 फीसदी बढ़ोतरी की है। सरकार ने पांच जनवरी, 2018 को जारी अधिसूचना के तहत लग्जरी बस किराए में छूट दी थी। लेकिन, एक माह बाद सरकार ने इस छूट को वापस लेकर दोबारा बस किराए की नई दरें लागू कर दी।
एक महीने तक किराये में छूट देने का कारण ये बताया जा रहा है कि ये छूट सिर्फ ऑफ सीजन में एक माह के लिए दी थी। बहरहाल, अब किराया बढ़ोतरी के बाद राज्य के पर्यटन स्थलों से दिल्ली के लिए सफर महंगा हो गया। सरकार ने लग्जरी बसों के किराए में दी गई छूट का फैसला वापस लेकर पर्यटकों और प्रदेश के यात्रियों को झटका दे दिया है। इस फैसले का प्राइवेट ट्रांसपोर्टर को भी लाभा होगा।
गौरतलब है कि न्यू ईयर के चलते क्रिसमिस से लेकर लोहड़ी तक राज्य में पर्यटकों को लुभाने के लिए किराये में कमी की। लेकिन, एक माह बाद सरकार ने छूट का फैसला वापस ले लिया है।