HRTC drivers protest: एचआरटीसी कर्मियों का सरकार को अल्टीमेटम, 6 मार्च से चक्का जाम की तैयारीएचआरटीसी चालक-परिचालक संघ ने सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। संघ ने आरोप लगाया कि लंबे समय से ओवरटाइम, एंकर और रात्रि भत्ता सहित अन्य वित्तीय लाभों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में कई बार सरकार और प्रशासन से आग्रह किया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
संघ ने सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 6 मार्च से ‘काम छोड़ो’ अभियान और चक्का जाम शुरू किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार झूठे वादे कर रहे हैं और लाभों के भुगतान की तिथि आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए, तो इसका खामियाजा सरकार और निगम प्रबंधन को भुगतना पड़ेगा।
संघ के इस विरोध से परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। यदि 6 मार्च से हड़ताल होती है, तो प्रदेशभर में बस सेवाएं ठप हो सकती हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।