कुल्लू घूमने आए हैदराबाद के युवक और युवती दोनों लापता हो गए हैं। दोनों की तलाश में हैदराबाद पुलिस की टीम भी कुल्लू पहुंच चुकी है। एसपी कुल्लू ने भी जिले के सभी थानों को इस मामले में सूचित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाला वीज्येंद्र अपनी दोस्त के साथ 1 फरवरी को दिल्ली के लिए निकला था। लेकिन, परिजनों ने उससे बात करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने जब अपने स्तर पर छानबीन की तो पता चला कि दोनों कुल्लू के लिए निकल गए हैं। लापता युवक के पिता रामदास का कहना है उन्होंने हैदराबाद पुलिस को इस मामले में सूचित किया। पुलिस की जांच में पता चला कि 4 फरवरी को वे दोनों कुल्लू के लिए रवाना हुए थे।
वही, एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि लापता युवक व युवती की तलाश के लिए हैदराबाद से भी पुलिस टीम आई है। कुल्लू की टीम भी पिछले 3 दिनों से दोनों की तलाश में जुटी है। जल्द दोनो को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।