वरिष्ठता सूची में सबसे ऊपर रहे आईएएस अधिकारी विनीत चौधरी जयराम सरकार में मुख्य सचिव तैनात कर दिए गए हैं। निवर्तमान मुख्य सचिव विद्या चंद्र फारका अब प्रधान सलाहकार लोक शिकायत निवारण के पद पर काम करेंगे। जिन्हें मुख्यमंत्री की देखरेख में ही सब कार्य करने होंगे।
गौर हो कि फारका 1983 बैच के आईएएस हैं जबकि चौधरी 1982 बैच के लेकिन पूर्व वीरभद्र सरकार ने वरिष्ठता को दरकिनार कर फारका को मुख्य सचिव पद पर तैनात कर दिया था। इससे नाराज विनीत चौधरी और उनकी धर्मपत्नी उपमा चौधरी दंपति ने डेपुटेशन पर दिल्ली चले गए थे।
दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने तबादला आदेश कर यह फेरबदल किया। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शर्मा को हाईकोर्ट में महाधिवक्ता के पद पर तैनात कर दिया है। सीएम जय राम ठाकुर ने अपने कार्यालय में एक और ओएसडी तैनात कर दिया है। दूसरे ओएसडी के रूप में जरोल, कुमारसेन के शिशु धर्मा की नियुक्ति की गई है।