Follow Us:

हिमाचल में समाप्त हुई पंचायत चुनाव की आदर्श चुनाव आचार सहिंता

पी. चंद, शिमला |

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में पंचायती राज और शहरी निकाय चुनाव के लिए लगाई गई आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गई है। आचार संहिता की समाप्ति को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ प्रदेश में अब सभी कामकाज और घोषणाएं हो सकेंगी, जिन पर चुनाव आचार सहिंता की वजह से रोक लगी हुई थी।

याद रहे कि हिमाचल निर्वाचन आयोग ने 17 दिसंबर 2020 को प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू की थी, जो कि शनिवार 23 जनवरी 2021 को समाप्त हो गई है। 25 को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस है। साथ ही अब होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार विकास की घोषणाएं कर सकती है।