Follow Us:

कोरोना मरीज नहीं तो कही और शिफ्ट किया जाए कोविड केयर सेंटर

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर के चैरिटेबल अस्पताल भोटा को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है। यहां पर कोई भी कोरोना मरीज न होने के चलते स्थानीय 10 पंचायतों ने मांग की है कि मरीज ना होने के चलते इस अस्पताल को खोला जाए ताकि जो असुविधा स्थानीय मरीजों को हो रहीं है। वे न हो, और  यहां पर 600 मरीजों कि ओपीडी है। जब से सरकार ने चैरिटेबल अस्पताल  कोविड केयर सेंटर बनाया है। तो कोई भी उपचार यहां पर नहीं हो रहा ये 40 किलोमीटर एरिया जो चैरिटेबल अस्पताल भोटा के अंतर्गत आता है। वहां के आसपास के मरीजों को बहुत असुविधा हो रहीं है।

इस संदर्भ में आज 10 पंचायतों के प्रधान उपायुक्त हमीरपुर से मिलने आए, पर खुद औऱ अपने स्टाफ सहित आइसोलेट उपायुक्त हमीरपुर ने अतरिक्त उपायुक्त से मिलने को कहां,  उन्होंने मांग की है कि भोटा चैरिटेबल अस्पताल में कोरोना का कोई भी मरीज उपचार नहीं ले रहा तो इसको आसपास के मरीजों को हो रही असुविधा के लिए खोला जाए और यहां से कोविड केयर सेंटर को कही और शिफ्ट किया जाए, क्योंकि 600 से अधिक मरीज की ओपीडी है और उपचार के लिए 40 किलोमीटर के लोग यहां पर आते है।