हमीरपुर में बाल स्कूल के सामने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे हुए कर्मचारियों ने अपना आंदोलन और तेज कर दिया है और अब कर्मचारियों के द्वारा हर घर में जाकर दस्तक दी जाएगी.
सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में पोस्टर भी लगाए जाएंगें. न्यू पेंशन स्कीम संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो कर्मचारी वर्ग सरकार का चुनावों में बहिष्कार करेगा.
पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी एकजुट होकर डेढ लाख कर्मचारी केवल मात्र ओपीएस के लिए वोट करेंगे. कर्मचारियों ने कहा है कि जो ओपीएस बहाल करेगा कर्मचारी उसी को वोट देंगे.
वहीं, न्यू पेंशन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धारा 370 को हटा सकते है. तो पुरानी पेंशन बहाली क्यों नहीं हो सकती है.
उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ और राजस्थान में भी पुरानी पेंशन बहाल हुई है. लेकिन हिमाचल सरकार क्यों आना-कानी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को मिशन रिपीट करने के लिए कर्मचारी पूरी तरह से तैयार है. लेकिन मांगें मानने के बाद ही यह संभव हो सकेगा.