Follow Us:

पत्रकारों को IGMC के विशेषज्ञों ने दी बचाव की जानकारी, मास्क पहनना और उचित दूरी को ही बताया कारगर

पी.चंद, शिमला |

प्रेस क्लब शिमला द्वारा पत्रकारों को कोरोना महामारी से बचाव और सुरक्षा विषय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आईजीएमसी अस्पताल के एमएस जनकराज और मेडिसन विभाग और कोविड वार्ड के इंचार्ज बलबीर वर्मा ने पत्रकारों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी सांझा की। इस पर विशेषज्ञों ने सही तरीके से मास्क पहनने और उचित दूरी को ही संक्रमण से बचाव का तरीका बताया।

आईजीएमसी के एमएस जनक राज ने बताया कि कोरोना संक्रमण की फिलहाल से कोई दवाई नहीं है। इसलिए लोगों को जागरूकता ही संक्रमण से बचा सकती है। मास्क को सही ढंग से पहनना और उचित दूरी बनाकर बात करने से ही कोरोना से बचा जा सकता है। जो लोग संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। उन्हें सही समय पर अस्पताल आना चाहिए और जो दवाई और उपचार डॉक्टर बताते है उसका अनुसरण करना चाहिए तभी व्यक्ति जल्दी स्वस्थ हो सकता है। जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का तरीका है।