<p>बरसात के दिनों में नमी की मात्रा अधिक होती है ऐसे में कोरोना के फैलने का अधिक खतरा भी बढ़ सकता है। इस स्थिति में लोगों को सावधानी बरतनी होगी। कोरोना के मामले आगामी दिनों में अगर बढ़ते हैं, तो प्रशासन उसे निपटने के लिए बिल्कुल तैयार है। आईजीएमसी के ई-बलॉक में कोरोना के मरीजों के लिए 80 बैड का आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें से 72 बैड पर ऑक्सीजन का प्रावधान किया गया है। IGMC में कुल 80 वैंटीलिटर है। 30 वैंटीलिटर पहले के थे और 50 वैंटीलिटर कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार से मिले है। वैंटीलिटर चलाने के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि आने वाले समय में अगर कोरोना के मामले बढ़ते है तो किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें न आए।</p>
<p>आईजीएमसी के एमएस जनक राज ने कहा कि जिन मरीजों को सांस लेने में दिक्कतें, हार्ट और किडऩी की बीमारी है, उनके लिए प्रदेश के मैडिकल कॉलेज में इलाज के लिए अलग से प्रावधन किया गया है, क्योंकि इन मरीजों को कोरोना की बीमारी फैलने का अधिक खतरा रहता है। कोरोना से निपटने के लिए स्टाफ को भी मानसिक और प्रशिक्षण तौर पर तैयार किया गया है। आईजीएमसी के लिए राहत भरी खबर यह है कि स्टाफ में से सिर्फ एक मामला कोरोना का सामने आया है। बाकि सारा स्टाफ सुरक्षित है। अभी तक 25 डाक्टर, नर्स और अन्य सेवा कर्मचारी क्वारंटाइन हुए हैं। कोरोना के मरीजों को देखने वाले डाक्टर और अन्य कर्मचारी सुरक्षित हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>जल शक्ति मंत्री सहित IGMC में कोरोना के 18 मरीज भर्ती</strong></span></p>
<p>आईजीएमसी में जलशक्ति विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सहित कोरोना के 18 मरीज भर्ती है। इन सभी मरीजों का उपचार जारी है। डॉ. जनक ने कहा कि मंत्री का स्वास्थ्य स्थिर है। अन्य मरीजों की हालत भी ठीक है। मरीजों के लिए पहले की अपेक्षा पुखता प्रबंध किए गए है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।</p>
<p><span style=”color:#e67e22″><strong>स्क्रब टायफस ने पसारे पांव, IGMC में आए 12 मामले</strong></span></p>
<p>आईजीएमसी में कोरोना के साथ साथ स्क्रब टायफस के मामले भी आ रहे हैं। अभी तक स्क्रब टायफस के 12 मरीज आए हैं। बरसात के दिनों में स्क्रब टायफस के मामले बढ़ जाते है। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को सर्तक रहने को कहा है। स्क्रब टायफस घास के बीच पाए जाने वाले पीसू से फैलता है।</p>
<p> </p>
RS Bali Refutes BJP’s False Allegations with Solid Data: हाईकोर्ट में राहत मिलने के…
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…