पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रदेश में सरकार ने वीरवर को दो दिन का अवकाश घोषित किया है। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थान भी पूरी तरफ से बंद रहे जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में शुक्रवार को 62 ऑपरेशन भी होने थे लेकिन अचानक सरकार द्वारा छुट्टी घोषित होने से ये ऑपरेशन टाल दिए गए।
वहीं, अब ये ऑपरेशन रविवार को होंगे। आईजीएमसी प्रशासन ने रविवार को छुट्टी रद्द कर दी है और सभी डॉक्टरस को काम पर आने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। रविवार को अस्पताल में सभी ओपीडी भी खुली रहेगी और ऑपरेशन भी किये जायेंगे।
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते दो दिन की छुट्टी घोषित की है लेकिन, शनिवार को अस्पताल खोल दिए गए और जो ऑपरेशन शुक्रवार को होने थे वे अब रविवार को किये जायेगे। उन्होंने कहा की अटल जी को श्रधांजलि के तौर पर भी ऑपरेशन जो शुक्रवार को होने थे उन्हें अब रविवार को किया जायेगा।