हाईकोर्ट के आदेशों और सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद अवैध खनन का काला खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ राजधानी शिमला के साथ लगते क्षेत्रों में अवैध खनन नहीं थम रहा है। कुमारसैन तहसील के सैंज लुरही बारू में कोर्ट के आदेशों के बाबजूद भी अवैध खनन नहीं रुक रहा है।
यहां खनन माफिया खुलकर नियमों को धज्जियां उड़ा रहा है। एक तरफ खनन पर रोक लगने के बावजूद अवैध खनन के खेल को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन, दूसरी तरफ खनन माफिया मानने को तैयार नहीं हैं।