गुड़िया मामले से जुड़े सूरज की हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए शिमला एसपी रहे डीडब्लयू नेगी को सीबीआई ने दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया। सीबीआई की कार्रवाई को देखते हुए कोर्ट ने नेगी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अब नेगी सोमवार तक पुलिस हिरासत में रहेंगे।
गौरतलब है कि गुरुवार को सीबीआई ने नेगी को गिरफ्तार किया था। दोपहर बाद शिमला चक्कर सीजेएम कोर्ट में नेगी को पेश किया गया और कोर्ट ने ये फैसला सुनाया। बताया तो ये भी जा रहा है कि जब सीबीआई नेगी को कोर्ट में ले जा रही थी तो नेगी काफी खुश दिख रहे थे।