Follow Us:

कोटखाई मामला: मदद सेवा ट्रस्ट तेज करेगा चुप्पी तोड़ो आंदोलन

|

कोटखाई गैंगरेप हत्या मामले में आज सोमवार को मदद सेवा ट्रस्ट टुप्पी तोड़ो अभियान तेज करेगा। संस्था की अध्यक्ष तनुजा थापटा ने रविवार को चेतावनी दी थी कि वह आंदोलन तेज करेंगे और मुंह पर काली पट्टी बांधकर कार्यकर्ताओं और गुड़िया के परिजनों समेत पीटरहॉफ तक विरोध यात्रा निकालेंगे।

इसी बीच थापटा ने बताया कि वहां सीबीआई अधिकारियों को राखी पहनाई जाएगी और शिमला ब्रांच में क्रमिक अनशन होगा। थापटा ने कहा कि उन्हें पुलिस जांच पर तो भरोसा है लेकिन, वह चाहते हैं कि सीबीआई अपनी जांच जल्द से जल्द पूरी कर मामले का खुलासा करें।

गौरतलब है कि 19 जुलाई से गुड़िया मामला सीबीआई के हाथों में हैं लेकिन अभी तक कोई सही सुराग सीबीआई के हाथ नहीं लगा। हालांकि, सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट दावे कर रही है कि मामले में कई खुलासे होंगे लेकिन अभी तक केस में सिर्फ उलझने ही पैदा हो रही हैं। अब देखना होगा कि सीबीआई अपनी अगली रिपोर्ट में क्या खुलासा कर पाएगी या नहीं….