Follow Us:

कोटखाई मामले में नहीं थम रहा छात्रों का आक्रोश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटखाई गैंगरेप-हत्या मामले में जनता आज भी सड़कों पर है। शुक्रवार को शिमला में सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज के बाहर मौन धरना दिया। इस दौरान छात्रों ने अपने अपने मुंह पर काली पट्टियां बांधी और पोस्टर्स आदि के जरिए न्याय की मांग की। ABVP के छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह आंदोलन एक माह तक चलेगा।

इसके साथ ही SFI के जिला कमेटी छात्रों ने उपायुक्त शिमला को ज्ञापन सौंपा और प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में लिंग संवेदनशील कमेटी बनाने की मांग उठाई। छात्रों का मानना है कि दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराध से को कमेटी के जरिए खत्म किया जा सकेगा और लड़कियों, महिलाओं को समय-समय पर इस कमेटी के जरिए जागरुक किया जाएगा।

गौरतलब है कि गुड़िया मामले में अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है। एक सप्ताह बाद CBI के हाथ खाली है और जनता अब उनपर भी सवाल उठा रही है। वहीं, सीबीआई भी मामले में गहनता से जांच कर रही है।