Follow Us:

शिमला: SC के आदेशों की अवहेलना करने पर FIR दर्ज

पी. चंद |

मशोबरा के मेले में झोटों की लड़ाई करवाने पर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने मेला कमेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सु्प्रीम कोर्ट के आदेश में झोटों की लड़ाई पर रोक के बावजूद इसकी अवहेलना करने पर ये FIR दर्ज की गई है।

क्या है मामला…

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद शिमला के मशोबरा में हुए सायर मेले में झोटों की लड़ाई करवाई गई। कुसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह की मौजूदगी में यह आयोजन हुआ। पहले तो मनोरंजन होता रहा, लेकिन एकाएक झोटे बेकाबू हो गए भीड़ में घुस गए। भीड़ में घुसते ही लोगों में भगदड़ मच गई जिसमें एक दर्जन लोग चोटिल हो गए।

एक झोटे ने रस्सी पकड़े युवक को पटक-पटक कर फेंका। उसके पैर में रस्सी भी फंस गई थी। कड़ी मशक्कत से उसे बचाया गया। इसके बाद झोटा भीड़ में घुस गया। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे इधर-उधर भागते रहे। मेला आयोजकों ने डंडों के सहारे मात्र एक रस्सी का घेरा बनाया था। एक दैनिक अखबार के मुताबिक तो लड़ाई से पहले झोटों को शराब पिलाई जाती है।