हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से समान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) में तेलिंग नाले में पानी का स्तर बढ़ गया है.
प्रदेश में नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोग नदियों के किनारे न जाएं. जिससे उनको मुश्किलों का सामना करना पडे. इसी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को यात्रा न करने की हिदायत दी है.