Follow Us:

मंडी में भी लोगों ने जमकर देखा सूर्य ग्रहण का नजारा, सोशल मीडिया पर भी खूब दिखाया इस खगोलीय घटना को

बीरबल शर्मा |

भारत सरकार के विज्ञान एवम प्रौदयौगिकी विभाग के विज्ञान प्रसार व हिमाचल राज्य विज्ञान प्रौदयौगिकी एवम पर्यावरण परिषद शिमला और शिक्षा विभाग द्वारा सूर्य ग्रहण के रुप में 21 जून की दुर्लभ खगोलीय घटना के बारे में स्कूली छात्रों और लोगों को जागरुक करने के लिए इन्दिरा मार्केट की छत पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व छात्रों और अध्यापकों को बैबिनार के माध्यम से इस खगोलीय घटना के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराया गया था।  

सूर्य ग्रहण की 3 घण्टे से अधिक की अवधि के दौरान स्कूली छात्रों द्वारा प्रकृति, पेड़ पौधों, जानवरों, पक्षियों के व्यवहार में बदलाव का अध्ययन किया गया। छठी से बारहवीं के छात्र अब सूर्य ग्रहण के दौरान अनुभव विषय पर 1500 शब्दों तक दो-तीन पृष्ठ का लेख या अधिकतम 10 सलाइडों की पावर प्वाईंट प्रस्तुति द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। संजीव ठाकुर, विज्ञान पर्यवेक्षक, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय मण्डी ने बताया कि विज्ञान प्रौदयौगिकी एवम पर्यावरण परिषद शिमला ने ग्रहण को सुरक्षित तरीके से देखने के लिये सोलर फिल्टरों का प्रबन्ध किया था। इसके अलावा सूर्य का पानी में प्रतिबिम्ब और समतल दर्पन द्वारा सक्रीन व दीवार पर प्रतिबिम्ब द्वारा भी ग्रहण को दिखाया गया।