Follow Us:

शिमला: छात्रा से छेड़छाड़ मामले में संघ ने किया शिक्षा निदेशक का घेराव

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू कॉलेज में संगीत की छात्राओं के साथ प्राध्यापक द्वारा दुर्व्यवहार मामले अब तूल पकड़ता नज़र आ रहा है। शुक्रवार के इसी के चलते छात्र संघठन एबीवीपी ने आरोपियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शिक्षा निदेशक शिमला का घेराव किया। इस दौरान संघ ने आरोपी शिक्षक एवं उसकी पत्नी को बर्खास्त करने की मांग उठाई।

इस दौरान आरकेएमबी कॉलेज की संघ अध्यक्ष नेहा शर्मा ने कहा कि छात्र संगठन कॉलेज की इस कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है और प्राध्यापिका को बर्खास्त करने की मांग करते हैं। छात्रों से इस तरह का बर्ताव उचित नहीं है, यदि दोषी अध्यापको को बर्खास्त नहीं किया गया तो संघ अपने आन्दोलन को और अधिक तेज करेगी।

हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने छेड़छाड़ मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट तैयार कर कॉलेज प्रबंधन को सौंपेगी तथा उस जांच कमेटी को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बावजूद इसके संघ शिक्षक एवं उसकी पत्नी को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गई है।