पीजीआई चंडीगढ़ में बाथू ब्लास्ट मामले में घायलों के स्वजनों के लिए एक और बुरी खबर है। उपचाराधीन एक और पीड़िता ने दम तोड़ दिया है। अब इस हादसे मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। दसवीं मौत 40 वर्षीय शकीला पत्नी नवी हसन मूल निवासी गौरे जिला बरेली उत्तर प्रदेश एवं हाल निवासी वार्ड नंबर दो संतोषगढ़ जिला ऊना की हुई है।
हादसे के दिन शकीला को ऊना अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ गंभीर हालत में रेफर किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार पीड़ित शकीला का शरीर ब्लास्ट की आग में करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुका था। शनिवार रात को उसे पीजीआई में चिकित्सक द्वारा मृत करार दिया गया है। एक एक कर अब तक हादसे में दस जानें जा चुकी हैं। पीजीआई में उपचार के दौरान यह चौथे मरीज ने दम तोड़ा है।
शकीला के स्वजनों ने बताया कि उसकी मौत से टूट गए हैं। इससे पहले की बात करें तो अनमता, अख्तरी, शाइन निवासी उत्तर प्रदेश तो बाथड़ी की मोनिका, पंजाब के डल्लेवाल की रजनी व पंगला निवासी सुनीता की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो चुकी है। जबकि पीजीआई में असगिरी, जाफरा और इशरत ने जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया था।
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…