चलो गांव की ओर सुक्खू सरकार के कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक ओबीसी चेयरमैन चौधरी सुरेंद्र काकू ने गांव कोहला में 2 करोड़ से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुक्खू सरकार का विकास हर तरफ बोल रहा है।
पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने नागनी माता सुधार सभा व विकास समिति कोहला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़कें गांव की विधाता व भाग्य रेखाएं होती है। सुक्खू सरकार का लक्ष्य हर गांव को आपस में जोड़ना और सड़कें गांव-गांव तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले मटौर से लेकर अप्पर कोहला तक 2.50 करोड़ रुपए खर्चा गया है।
3 करोड़ रुपए की लागत से मनुनी खड्ड पर पुल बनाया गया है। कोहला गांव में 2 करोड़ रुपए से पानी पीने की योजना दी गई है। सात गांव कोहला,अनसोली, मटौर,घुरकड़ी,जोगीपुर, वीरता, हलेड़कला को 50 करोड़ रुपए की सीवरेज योजना दी गई है।