सोलन में शुक्रवार को दो कारोबारियों के कार्यालयों में इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है। विभाग ने शिमला और सोलन की टीम ने कोटलनाला के समीप बिल्डर और प्रोपर्टी कारोबारी के आफिस में रेड कर दस्तावेजों को खंगाला।
बताया जा रहा है कि किसी को भी अंदर बाहर आने की इजाजत नही थी। इसी तरह आयकर विभाग ने चंबा घाट स्थित हार्डवेयर के बड़े कारोबारी के भी छापा मारा। विभाग की यह कार्रवाई दिन भर चलती रही।