Follow Us:

शिमला: निजी स्कूलों में फीस बढोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन

पी. चंद |

शिमला के निजी स्कूलों में मनमानी फीस बढोतरी और स्कूलों की लूट को लेकर छात्र अविभावक मंच ने आज दूसरे दिन शहर के डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार के बाहर धरना प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर स्कूल प्रबंधन इस मनमानी से बाज़ नहीं आए तो मंच इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा ।

अभिभावकों ने  निजी स्कूलों द्वारा की जा रही भारी फीस बढ़ोतरी और टैक्सियों की लूट पर रोष जताया और सरकार को भी चेताया की अगर सरकार ने समय रहते निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कोई कदम न उठा तो प्रदेश में इसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंदर मेहरा ने कहा कि राजधानी में खुले निजी स्कूलों में भारी फीस वसूली जा रही है और इसमें हर साल बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों की भी निजी स्कूल धज्जिया उड़ा  रहे हैं।