हिमाचल

‘5 चरणों के चुनावों के बाद इंडिया गठबंधन को मिल रहा जनता का समर्थन’

देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण फैला रही NDA, 5 चरणों के चुनावों के बाद इंडिया गठबंधन को मिल रहा जनता का समर्थन देश में परिवर्तन की हवा: इंडिया एलाइंस

देश में महज़ अब दो चरणों के चुनाव बाकी है. हिमाचल में सातवें और आखिरी चरण में चुनाव है. ऐसे में हिमाचल में भी इंडिया गठबंधन सक्रियता से भाजपा पर हमला बोल रहा है. बुधवार को इंडिया गठबंधन ने संयुक्त प्रेस वार्ता में भाजपा और NDA पर निशाना साधा.

इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भाजपा और NDA पर देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने और जनता से किए वायदों को पूरा न करने का आरोप लगाया. इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव बीत जाने के बाद देश में इंडिया एलाइंस के पक्ष में माहौल बन गया है. मतदाता प्रदेश में सरकारों को अस्थिर करने वाली भाजपा को जवाब दे रहे हैं. देश में परिवर्तन का माहौल बन चुका है.

प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि संविधान और धर्मनिरपेक्षता में भरोसा रखने वाले प्रगतिशील दल भाजपा के खिलाफ लामबंध हुए हैं. रोहित ठाकुर ने कहा कि अब तक हुऐ चुनावी चरणों में इंडिया गठबंधन को निर्णायक बढ़त हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया, लेकिन पूरा नहीं हुआ.

इसके अलावा केंद्र ने MIS के तहत 1500 करोड़ के बजट प्रावधान को समाप्त करके बागवानों पर कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के परिपेक्ष में देखें तो वर्तमान सुक्खू सरकार ने प्रदेश में विकट वित्तीय स्थिति के बावजूद बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बागवानों के लंबित पड़े मामलों का भुक्तान किया.

इसके अलावा लंबे समय से चल रही यूनिवर्सल कार्टन की मांग को पूरा किया. साथ ही वजन के हिसाब से प्रदेश में सेब बचने का निर्णायक फैसला लिया. केंद्र की भाजपा सरकार ने एप्पल इंपोर्ट ड्यूटी घटकर 50 फीसदी कर दी और लगभग 44 देशों से सेब देश में आयात हो रहा है. जिसका सीधा नुकसान प्रदेश के बागवानों को हो रहा है. रोहित ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा वर्तमान सरकार ने प्रदेश के एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को OPS देने का काम किया. मगर भाजपा ने राजस्थान में सत्ता में आते ही OPS बंद कर दी.

इस दौरान CPIM नेता और पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि जनसंघ के जमाने से भाजपा ने स्टेटहुड का विरोध किया था और आज भी भाजपा और हिमाचल प्रदेश के बीच समन्वय नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल के स्रोतों पर ग्रहण लगने का काम किया है. सिंघा ने कहा कि पांचवे चरण के मतदान के बाद देश में परिवर्तन की हवा बन गई है.

जहां-जहां भाजपा ने प्रदेश सरकारों को अस्थिर करने का काम किया, वहां मतदाता भाजपा को जवाब दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दलित आरक्षण को खत्म करना चाहती है और बीजेपी का वोट बैंक अपर कास्ट है. उन्होंने कहा कि एनडीए एंटी हिमाचल और एंटी दलित है और आने वाले चुनाव के नतीजे भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे.

वहीं इस मौक़े पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जनता से वादा खिलाफी का आरोप लगाया उन्होंने कहा की पिछले चुनाव में “बहुत हुई महंगाई की मार” का नारा बीजेपी ने दिया लेकिन देश में महंगाई बढ़ती चली गई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वायदा किया जिसके मुताबिक 20 करोड़ रोजगार बनते थे. लेकिन देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

इस दौरान कुलदीप राठौर ने एक बार फिर इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की इलेक्टोरल बॉन्ड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने पूछा कि भाजपा का दिल्ली दफ्तर किसी 5 स्टार होटल से काम नहीं है इसका पैसा कहां से आया ? राठौर ने कहा कि भाजपा और एनडीए देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बयान की इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि यह बयान साफ तौर पर भाजपा की बौखलाहट दिखता है.

Kritika

Recent Posts

‘विपक्ष विकासात्मक कार्यों में अड़ंगे डालने के जितने चाहे प्रयास कर ले, सफलता नहीं मिलेगी’

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों के कल्याण और समाज…

8 hours ago

इन उपचुनावों का कारण स्वयं मुख्यमंत्री : जयराम

कांगड़ा: भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह की नामांकन रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…

8 hours ago

देहरा की हर समस्या का मुख्यमंत्री से कराऊंगी समाधान : कमलेश ठाकुर

देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने वीरवार को विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान…

8 hours ago

UGC-NET परीक्षा रद्द होने के विरोध में गरजी SFI, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

देश मे अभी नीट परीक्षा का विवाद अभी थमा नही था कि यूजीसी नेट की…

8 hours ago

शिमला में 20 दिनों में पहुंचे रिकॉर्ड 2.50 लाख पर्यटक वाहन

भीषण गर्मी से बचने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख…

8 hours ago

शिमला के रिज मैदान पर राज्यस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

दुनिया भर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। राजधानी शिमला में भी आयुष विभाग…

8 hours ago