-
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीता।
-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
-
रोहित शर्मा की 76 रन की शानदार पारी, केएल राहुल और जडेजा ने अंत में टीम को जिताया।
India Champions Trophy 2025 भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
#WATCH | Mumbai celebrates India's victory; as it clinches #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/mYeWi8rAqe
— ANI (@ANI) March 9, 2025
यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है, इससे पहले टीम इंडिया ने 2024 में टी20 विश्व कप जीता था।
India remains unbeaten in second consecutive ICC tournament; lifts #ChampionsTrophy2025 with full dominance
India beat New Zealand to lift its third #ICCChampionsTrophy at Dubai International Cricket Stadium
(Pics – ANI Picture Service) pic.twitter.com/MKcfTRBTnJ
— ANI (@ANI) March 9, 2025
मैच का रोमांच
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 250 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
#WATCH | Uttarakhand: Team India fans in Dehradun celebrate after India clinched #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/4QIDy7TTpm
— ANI (@ANI) March 9, 2025
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, रोहित शर्मा (76) और शुभमन गिल (31) ने शतकीय साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद गिल, कोहली (2), अय्यर (48) और अक्षर (29) के विकेट गिरते गए, लेकिन अंत में केएल राहुल (नाबाद 34) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 20) ने टीम को जीत दिलाई।
#WATCH | Chennai celebrates as India is the Champion now, clinches #ChampionsTrophy2025; beats New Zealand by 4 wickets at Dubai International Cricket Stadium. pic.twitter.com/K8ZucLJ6Fs
— ANI (@ANI) March 9, 2025
जीत का जश्न
भारत की इस शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। कप्तान रोहित शर्मा ने इसे टीम का सामूहिक प्रयास बताया, जबकि कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों की मेहनत को जीत का असली कारण बताया।
सुक्खू ने दिया हिमाचल आने का न्यौता
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हिमाचल आने का न्योता दिया है। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहमाननवाजी का सारा खर्च उठाने का भी ऑफर दिया है।
रविवार को इस जीत के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने एक्स पर अपनी पोस्ट में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने बधाई देते हुए कहा- ‘आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।
हम पूरे दल को हिमाचल की शांत और सुंदर वादियों में आकर विश्राम करने के लिए आमंत्रित करते हैं। राज्य आप सभी का आतिथ्य करने के लिए गौरवान्वित महसूस करेगा।’ सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा- शानदार, जिन्दाबाद, जबरदस्त…चक दे इंडिया। उन्होंने लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर शानदार जीत अपने नाम की है। इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के सभी खिलाड़ियों को वह बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।