Follow Us:

भारत ने ईरान को 32-25 से हराया, हिमाचल की पांच खिलाड़ियों ने दिखाया दम

  • भारत ने एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में ईरान को 32-25 से हराकर खिताब जीता
  • हिमाचल की पांच बेटियों – पुष्पा राणा, निधि शर्मा, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा और ज्योति ठाकुर का शानदार प्रदर्शन
  • हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जताई खुशी, कहा – “बेटियों ने फिर किया प्रदेश का नाम रोशन”


Indian Women’s Kabaddi Victory: भारत ने एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में ईरान को 32-25 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला ईरान के तेहरान में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले एकतरफा जीते। सेमीफाइनल में भारत ने नेपाल को 56-18 से हराया, जबकि फाइनल में ईरान को शिकस्त देकर एक और एशियाई खिताब अपने नाम कर लिया

इस ऐतिहासिक जीत में हिमाचल प्रदेश की पांच बेटियोंपुष्पा राणा, निधि शर्मा, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा और ज्योति ठाकुर – का अहम योगदान रहा। इन खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिमाचल प्रदेश से आने वाली ये पांचों खिलाड़ी अपनी आक्रामक खेल शैली और बेहतरीन डिफेंस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर न केवल टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया।

इस उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारी बेटियों ने फिर से पूरे देश और प्रदेश को गर्व का अवसर दिया है। यह जीत हिमाचल के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने सभी खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।

प्रदेश सरकार से इनाम और सम्मान की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश की इन बेटियों की इस उपलब्धि को देखते हुए अब उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश सरकार और खेल विभाग इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि हिमाचल प्रदेश धीरे-धीरे कबड्डी का हब बनता जा रहा है और यहां से उभरती महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा रही हैं