➤ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत-EU FTA को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि
➤ सुक्खू सरकार पर अंतर्विरोध और ‘कोरी घोषणाओं’ का आरोप
➤ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में रखे विचार
शिमला के रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को देश की आर्थिक यात्रा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपने हितों को मजबूती से रखा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में देश की पहचान सशक्त हुई है।
ठाकुर ने कहा कि इस समझौते से भारत को 27 यूरोपीय देशों के बड़े बाजार तक प्राथमिक पहुंच मिलेगी और भारतीय उत्पादों के बड़े हिस्से को लाभ होगा। उनके अनुसार कपड़ा, रसायन, रत्न, चमड़ा और फुटवियर जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों में निर्यात की नई संभावनाएं बनेंगी, जिससे एमएसएमई, किसान और युवाओं को फायदा मिल सकता है।
इसी दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पूर्ण राज्यत्व दिवस पर की गई घोषणाओं को भ्रामक बताया और कहा कि सरकार को लंबित मुद्दों पर स्पष्टता देनी चाहिए। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से जुड़े एक कथित जांच प्रकरण पर भी सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
ठाकुर ने गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल के ‘एट होम’ कार्यक्रम में शिरकत की और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही सामाजिक क्षेत्र की दो हस्तियों—सेवानिवृत्त प्रोफेसर मंजू लोहमी और वरिष्ठ पत्रकार वी.पी. प्रभाकर—के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने मेजर अंशुल बाल्टू और कैप्टन जोगिंदर सिंह को ‘शौर्य चक्र’ मिलने तथा सूबेदार मेजर संजय कुमार के पदोन्नयन पर बधाई भी दी।



