➤ धर्मशाला स्टेडियम में भारतीय टीम ने बदले मौसम के बीच अभ्यास शुरू किया
➤ ठंड और धौलाधार से आती हवाएं गेंदबाजों के लिए हो सकती हैं मददगार
➤ 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर, तीसरा टी-20 बेहद अहम
धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने आज अभ्यास शुरू किया। मौसम में अचानक आए बदलाव और ठंड बढ़ने के कारण भारतीय खिलाड़ी निर्धारित समय से पहले ही मैदान पर उतर आए।

बीसीसीआई के अनुसार अभ्यास सत्र शाम 7:30 से 10 बजे तक प्रस्तावित था, लेकिन ठंड के चलते टीम ने दोपहर 3:30 बजे अभ्यास शुरू किया। सुबह से ही धर्मशाला में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार मैदान में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। इससे मुकाबले के दौरान ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जो तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल साबित हो सकती हैं।

यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि 5 मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। चंडीगढ़ में खेले गए पिछले मैच में भारतीय टीम को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में धर्मशाला में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए सीरीज में बढ़त लेने का सुनहरा मौका होगा।
मैच के लिए स्टेडियम में सुरक्षा और प्रसारण की व्यापक तैयारियां की गई हैं। ऑनलाइन लाइव कवरेज के लिए 32 कैमरे लगाए गए हैं। स्टेडियम के भीतर सुरक्षा निजी एजेंसियों के हवाले है, जबकि बाहर पुलिस और होमगार्ड तैनात रहेंगे।
अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा समेत अन्य खिलाड़ी पूरे जोश में नजर आए। स्टेडियम के बाहर और भीतर तिरंगा लहराते क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।




