चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आज महामुकाबला

|

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • भारत ने दुबई में अब तक एक भी वनडे नहीं हारा, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 6 वनडे में जीत दर्ज की।
  • विराट कोहली भारत के टॉप स्कोरर (217 रन) और मोहम्मद शमी टॉप विकेट टेकर (8 विकेट) हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:00 बजे होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में दुबई में अपना अजेय रिकॉर्ड बनाए रखने और न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 साल पुराने हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

भारत का दमदार रिकॉर्ड

दुबई में भारत का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने यहां 10 वनडे खेले, जिनमें 9 में जीत मिली और 1 मैच टाई रहा। वहीं, ओवरऑल वनडे इतिहास की बात करें, तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 119 वनडे खेले गए, जिनमें भारत ने 61 मुकाबले जीते, जबकि न्यूजीलैंड को 50 जीत मिली। 7 मैच बेनतीजा रहे और 1 मैच टाई हुआ।

मैच विनर्स: कोहली और शमी का जलवा

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट में टीम के लिए 217 रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 मैचों में 8 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है।

न्यूजीलैंड के लिए रचिन और हेनरी अहम

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र इस टूर्नामेंट में 226 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। गेंदबाजी में मैट हेनरी ने 4 मैचों में 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है।

पिच और टॉस का रोल अहम

दुबई की पिच धीमी है और यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। अब तक इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में सिर्फ 1 बार 250+ स्कोर बना है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। भारत ने भी पिछले 4 में से 3 मैच चेज करके जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है

दुबई का मौसम कैसा रहेगा?

फाइनल मैच के दिन दुबई में तेज धूप और हल्के बादल रहने की संभावना है। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और हवा की गति 17 किमी/घंटा रहेगी।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्क।