Follow Us:

काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

भारत के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेंगे मैदान में
कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में लिया गया फैसला
भारत-पाक मैच जीतने वाली टीम का सुपर-4 लगभग तय


नई दिल्ली। एशिया कप का आज का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच केवल क्रिकेट का रोमांच नहीं बल्कि एक संदेश भी लेकर आएगा। कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के विरोध में टीम इंडिया के खिलाड़ी आज काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे। टीम मैनेजमेंट ने इसे देश के शहीदों और पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करने का कदम बताया है। इसके साथ ही स्टेडियम में बैनर और पोस्टर ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है।

22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। अब भारतीय क्रिकेट टीम ने मैदान से पाकिस्तान और दुनिया को साफ संदेश देने का निर्णय लिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

खेल की बात करें तो दोनों टीमें अपने-अपने शुरुआती मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि विजेता टीम का सुपर-4 में प्रवेश लगभग पक्का हो जाएगा।

हेड-टु-हेड आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी है। पिछली भिड़ंत अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी, जहां भारत ने केवल 119 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान को 6 रन से मात दी थी। इस मैच के बाद से भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिले। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के संन्यास के बावजूद टीम इंडिया और मजबूत हुई और अब तक अपने 86% टी-20 मुकाबले जीत चुकी है

वहीं, पाकिस्तान की हालत उलट रही। टीम मैनेजमेंट ने बदलाव के तहत बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया, लेकिन इसका असर उल्टा पड़ा। वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत घटकर केवल 50% पर आ गया है। यह आंकड़े बताते हैं कि दोनों टीमों की ताकत और स्थिरता में बड़ा अंतर बन चुका है।

आज का मैच सिर्फ एशिया कप का एक और पड़ाव नहीं बल्कि क्रिकेट और देशभक्ति की भावनाओं का संगम बनने जा रहा है।