Follow Us:

एशिया कप: भारत-पाक का फ‍िर मुकाबला तय, 21 सितंबर को भिड़ंत

पाकिस्तान ने UAE को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें ग्रुप-A से सुपर-4 में पहुंचीं
21 सितंबर को दुबई में होगा महामुकाबला


एशिया कप 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को अब सबसे बड़ा रोमांच देखने को मिलेगा। समूह-स्टेज के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने UAE को 41 रनों से मात देकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके साथ ही ग्रुप-A से भारत और पाकिस्तान दोनों ने अगले दौर में एंट्री ले ली है। वहीं मेजबान यूएई का सफर यहीं खत्म हो गया।

पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए। लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन दुबई की पिच पर गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और दबाव के आगे यूएई की टीम टिक नहीं पाई। UAE मात्र 105 रन पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान ने मुकाबला 41 रनों से अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत ओमान को हराकर की थी, लेकिन उसके बाद उसे भारत से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए UAE को हराना बेहद जरूरी था और टीम ने जीत हासिल कर सुपर-4 में प्रवेश किया।

अब क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार है भारत बनाम पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले का। ग्रुप-स्टेज से सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम भारत रही, जबकि दूसरी टीम पाकिस्तान। ग्रुप-B से कौन-सी टीमें आगे आएंगी, इसका फैसला अभी होना बाकी है। सुपर-4 राउंड में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 21 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। उम्मीद है कि यह भिड़ंत एक बार फिर क्रिकेट फैंस को सीट से बांधे रखेगी।