हिमकेयर कार्ड रखने वाले हिमाचल के लगभग 4000-5000 रोगियों को मिलेगा लाभ. मरीज अब PGI चंडीगढ़ में कैशलेस उपचार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए पी.जी.आई.एम.ई.आर. चंडीगढ़ और हिमाचल सरकार की योजना हिमकेयर के बीच एम.ओ.यू. साइन हो गया है.
यह समझौता पीजीआई निदेशक प्रो. विवेक लाल और उपनिदेशक पंकज राय, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल और वित्तीय सलाहकार वरुण अहलूवालिया की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अश्विनी शर्मा के बीच हुआ। इस समझौते के तहत पीजीआई और हिमकेयर कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करके रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवा अनुभव को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
इस मौके पर पीजीआई निदेशक प्रो. विवेक लाल ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वित्तीय बाधाओं के कारण किसी भी मरीज को इलाज से वंचित न किया जाए, जिसका वह हकदार है। पीजीआई के उप निदेशक पंकज राय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के कैशलेस उपचार लाभ की सुविधा प्रदान करने के लिए 1 जनवरी, 2019 से हिमकेयर नामक नई योजना शुरू की थी। हिमाचल प्रदेश से प्रति वर्ष औसतन 4000 मरीज इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।