Follow Us:

इंडियन टीम ने जीता ‘एशियन कबड्डी’ का खिताब, हिमाचल की 2 बेटियां ने झटके गोल्ड मेडल

समाचार फर्स्ट |

ईरान के तेहरान में हुई एशियन खेल प्रतियोगीता के कबड्डी वर्ग में भारत की महिला टीम ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है। एशियन कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल इंडिया और ईरान की टीम के बीच में हुआ। जिसमें इंडिया की टीम ने 20-42 के अंतर से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।

इस मैच में हिमाचल की बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश का नाम पूरे विश्व में हिमाचल का नाम रोशन किया है। भारतीय कबड्डी टीम में प्रदेश की 2 बेटियों ने भी गोल्ड जीतने में अहम भूमिका निभाई है। भारतीय टीम में पुलिस प्रशासन में सब इंस्पेक्टर प्रियंका और कुल्लू की कविता भी शामिल रहीं। ।

कुल्लू की कविता ने प्रतियोगिता के दौरान डिफेंडर की भूमिका अदा की और सबको पछाड़ते हुए भारत की टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका अदा की।वहीं, कुल्लू की बेटी कविता भी इससे पहले 3 गोल्ड मेडल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत चुकी है। हिमाचल आने पर दोनों बेटियों का स्वागत किया जाएगा और उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा।