Follow Us:

हिमाचली आतिथ्य से सजा भारतीय युवा कांग्रेस का धर्मशाला कैंप

|

Indian Youth Congress Leadership Camp: भारतीय युवा कांग्रेस (आईवायसी) का राष्ट्रीय लीडरशिप डवलपमेंट ट्रेनिंग कैंप धर्मशाला के जागोरी संस्था रक्कड़ मुख्यालय में संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में आईवायसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू, नेशनल इंचार्ज कृष्णा अलवारू, और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव सर्वोदय व सचिन राव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी और जिला कांगड़ा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार (पंकू) ने हिमाचली टोपी और मफलर पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस कैंप में देश भर के लगभग 70 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।

कैंप के दौरान राष्ट्रीय नेताओं ने युवा नेताओं को लीडरशिप डवलपमेंट के टिप्स दिए और उन्हें जमीनी स्तर पर आम जनता और युवाओं की समस्याओं को समझकर समाधान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा नेताओं को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाने और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

विभिन्न सत्रों में नेताओं ने लीडरशिप के मूल-मंत्र साझा किए, जिसमें संगठनात्मक कौशल, समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास और टीमवर्क पर जोर दिया गया। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी, नेहा, रोहित, दिवेश, मोती, रोहित, शिवांश सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।