Follow Us:

मंडी के पड्डल में बनेगा इंडोर स्टेडियम, टूरिज्म और खेलों को मिलेगा बढ़ावा

|

  • मंडी के पड्डल में 28-30 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम
  • नेशनल लेवल खेलों के आयोजन से टूरिज्म और खेल सुविधाओं को मिलेगा बढ़ावा
  • खेलो इंडिया प्रोजेक्ट में स्टेडियम निर्माण को शामिल करवाना प्राथमिक लक्ष्य

मंडी शहर के पड्डल मैदान में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम का निर्माण क्षेत्रीय खेल और पर्यटन को नई पहचान देगा। इस स्टेडियम में नेशनल लेवल के खेलों का आयोजन संभव होगा, जिससे न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा बल्कि मंडी शहर के टूरिज्म व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।

शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में सदर मंडी के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम के निर्माण के लिए लगभग 28 से 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। परियोजना की ड्राइंग फाइनल हो चुकी है और इसे खेलो इंडिया प्रोजेक्ट में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा जाएगा।

अनिल शर्मा ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के बनने से यूनिवर्सिटी और कॉलेज के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की खेल सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खेलो इंडिया प्रोजेक्ट का लाभ उठाने के लिए मार्च 2025 से पहले इस प्रोजेक्ट को इसमें शामिल करना आवश्यक है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री से इस प्रोजेक्ट के लिए संसाधन जुटाने का आश्वासन दिया। साथ ही, राज्य सरकार के संसाधनों का भी उपयोग इस परियोजना को पूरा करने में किया जाएगा। अनिल शर्मा ने बताया कि यह स्टेडियम मंडी शहर को एक नई पहचान देगा और यहां की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा।