Follow Us:

इंदौरा: खेतों में फैली महामारी से फसलों को हुआ नुकसान, प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई

निष्ठा चड्डा |

प्रदेश के किसान सभा इकाई फतेहपुर इंदौरा ने धर्मशाला में आज सोमवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेतों में एक महामारी फैल गई. जिसे कृषि विभाग ने एक वायरस का नाम दिया है और जिस वजह से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. किसानों को इस नुक्सान की वजह से काफी नुसान हुआ है. किसान खराब हुई फसल का मुआवजा चाहते हैं.

आपको बता दें कि इस मुआवजे को पाने के लिए किसान सभा लगभग 2 महीनों से दौड़ लगा रही हैं. लेकिन हर तरफ नाकामयाबी ही हाथ लग रही हैं. इससे पहले स्थानीय विधायक व एसडीएम को भी मांग पत्र दिया गया और उनके द्वारा जमीनों पर विजिट भी किया गया. लेकिन उनकी तरफ से कोई भी मदद प्रदान नहीं की गई और ना ही कोई जवाब आया.

आज सोमवार के दिन उपायुक्त को ये मांग पत्र सौपा गया हैं और अगर अब भी ये मांग पूरी नहीं की जाती है. तो आगामी चुनावों में इनको इसका परिणाम भुगतना होगा.

इंदौरा से रीता बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं. लेकिन उनका भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा. तो हमारे किसान चुप नहीं रहेंगे. सरकार व प्रशासन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.