-
इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन का फेसबुक पेज बार-बार हैक हो रहा है
-
पेज पर अश्लील सामग्री और वीडियो पोस्ट किए जाने से छवि प्रभावित हो रही है
-
डीजीपी और मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप की मांग
संंजू चौधरी
Indora MLA Facebook page hacked: इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन के फेसबुक पेज को शातिर हैकरों ने निशाना बनाते हुए बार-बार हैक कर लिया है। पेज पर अश्लील सामग्री और साउथ फिल्मों के डब किए गए वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, जिससे विधायक की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। इस मामले में विधायक ने इंदौरा पुलिस थाना में 14 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक पुलिस हैकरों को ट्रेस करने में असफल रही है।
विधायक ने मैटा प्लेटफार्म के गुड़गांव स्थित इंचार्ज से भी पत्राचार किया, लेकिन हैकिंग की समस्या अब भी जारी है। इस स्थिति से परेशान होकर विधायक मलेंद्र राजन ने हिमाचल प्रदेश के डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा को पत्र लिखते हुए उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है।
विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि बार-बार उनके फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जा रही है, जिससे उनकी छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। यह समस्या न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा बल्कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर भी असर डाल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हस्तक्षेप करने की अपील की है।