Follow Us:

विधानसभा चुनाव से पहले बंदूकें जमा करवाने के निर्देश जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लाइसेंसी हथियारों को जमा कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमा किए गए हथियार चुनाव संपन्न होने के बाद ही लाइसेंस धारकों को वापस मिलेंगे। विधानसभा चुनावों के चलते भवारना थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जिन लोगों के पास हथियार हैं, उन्हें जल्द ही थाना में जमा करवाने के आदेश पुलिस विभाग द्वारा दिए गए हैं। भवारना थाना में पुलिस हैडक्वार्टर से यह आदेश आया है कि शीघ्र ही लोगों को अपनी लाइसैंसी बंदूकें थाना में जमा करने के निर्देश दिए जाएं।

ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों से बचाव के लिए काफी संख्या में लोगों ने बंदूकें रखी हैं। चुनावों के समय कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए चुनावों के समय हथियार थाने में जमा कर लिए जाते हैं। SHO ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि जल्द ही लोग इन आदेशों पर अमल कर हथियार थाना में जमा करवाएं।