Follow Us:

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: बाबा भूतनाथ की जलेब 26 फरवरी और 4 मार्च को निकलेगी

Baba Bhootnath Shivratri Procession: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष भी बाबा भूतनाथ की दो भव्य जलेब निकाली जाएगी। पहली जलेब 26 फरवरी को सुबह 5 बजे से 7:30 बजे तक, जबकि दूसरी जलेब 4 मार्च को दोपहर 12:30 बजे तक निकाली जाएगी। इस ऐतिहासिक आयोजन में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शिवालयों के अनुयायियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है

2023 में शुरू हुई इस परंपरा को इस बार और भव्य रूप दिया जा रहा है। आयोजन को लेकर भूतनाथ मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। साथ ही बाबा भूतनाथ के घृत मंडल श्रृंगार की रस्में भी विधिवत चल रही हैं।

बाबा भूतनाथ का स्वयंभू शिवलिंग और घृत मंडल श्रृंगार


तारा रात्रि की मध्यरात्रि से बाबा भूतनाथ का घृत मंडल श्रृंगार मक्खन से किया जा रहा है। अब तक 20 श्रृंगार पूरे हो चुके हैं और एक माह तक प्रतिदिन अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान शिवलिंग का जलाभिषेक नहीं होगा, बल्कि मक्खन (घृत मंडल) से ही पूजा-अर्चना की जाएगी

भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि करीब 100 किलोमीटर के दायरे से श्रद्धालु शुद्ध मक्खन एकत्र कर रहे हैं, जिसे 8 फरवरी को तारा रात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाया जाएगा

सदियों पुरानी परंपरा: 1527 से जारी है मक्खन लेप की रस्म

मंडी के अधिष्ठाता देव बाबा भूतनाथ को मक्खन चढ़ाने की परंपरा 1527 ईस्वी से चली आ रही हैमंडी नगर की स्थापना के समय से ही यह परंपरा शिवभक्तों द्वारा निभाई जा रही है। शिवरात्रि से ठीक एक महीने पहले घृत मंडल श्रृंगार की रस्में प्रारंभ हो जाती हैं, जिसमें प्रतिदिन शिवलिंग का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है।

इस दौरान देश के विभिन्न प्रमुख शिवालयों की झलक भूतनाथ मंदिर में देखने को मिलती है। यह आयोजन आध्यात्मिक आस्था और परंपराओं की गहरी जड़ें दर्शाता है