अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा महिलाओं को 8 मार्च को विशेष सौगात प्रदान कर रहा है। इस दिन अस्पताल में आने वाली सभी महिलाओं की ओपीडी फ्री रखी गई है। साथ ही प्रिवेंटिव हैल्थ चैकअप पैकेजेस में भी 20 फीसदी डिस्काउंट का प्रावधान किया गया है।
फ्री ओपीडी का प्रावधान स्त्री रोग विभाग, बाल रोग विभाग, इंटरनल मेडिसन, कॉस्मेटिक सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी, ईएनटी, हड्डी रोग, ह्रदय रोग, कार्डियक सर्जरी, यूरोलॉजी, कैंसर, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, जनरल व लैप्रोस्कॉपिक सर्जरी इत्यादि में उपलब्ध रहेगा।
फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर डॉ अंकुश मेहता ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा, ताकि वे समाज में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि फोर्टिस कांगड़ा अपने जनसेवा अभियान के तहत इस अवसर पर महिलाओं के लिए फ्री ओपीडी भी आयोजित कर रहा है, जिसमें हर वर्ग की महिलाओं को विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध हो सके। इसके अलावा प्रिवेंटिव हेल्थ चेक पर भी महिलाओं के लिए छूट रखी गई है।