विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि संत गुरू रविदास ने जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता कायम करने में अमूल्य योगदान दिया है तथा मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी है। उनकी शिक्षाएं आज भी समाज का मार्गदर्शन कर रही हैं।
रविवार को गुरु रविदास महासभा की खंड इकाई रैत द्वारा धनोटू पंचायत के डरम्भ में विधायक के अभिनंदन मे आयोजित कार्यक्रम में विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि समाज में सुधार और लोगो को भाई-चारा तथा मानवता का संदेश देने के कारणों से आज भी गुरू रविदास लोगों के लिए पूजनीय हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने कई दोहे और भजन की रचना की थी, जिनमें उन्होंने ईश्वर का गुणगान किया था और साथ ही यह भी बताया था कि व्यक्ति को किन कर्मों से ईश्वर के चरणों में स्थान मिलता है।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार भी समाज के हरवर्ग के उत्थान के लिए कारगर योजनाएं क्रिर्यान्वित कर रही है तथा चालू वित वर्ष में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत 2399 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि शाहपुर मे अंबेदकर भवन निर्मित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इसके साथ ही शाहपुर में बाबा भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा की अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे तथा इनकी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए दस सदस्यीय कमेटी भी गठित की जाएगी।
इस अवसर पर गुरू रविदास महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चंद भाटिया,महासभा के ब्लाक रैत के अध्यक्ष प्रभात चंद भाटिया, एसी प्रकोष्ठ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चंद, संगठन महासचिव इंद्र पाल,उपप्रधान ढडंब इंद्रजीत, प्रधान योल झरेड़ अरूण सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…