Follow Us:

पेयजल संकट से जूझ रहा IPH मंत्री का जिला

समाचार फर्स्ट |

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का गृह जिला पेयजल संकट से जूझ रहा है। जिला की लोअर रिवालसर पंचायत के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पानी की समस्या हल न हुई तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार, पंचायत लोअर रिवालसर की वार्ड.ग्राउंड के करीब 25 परिवारों को पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव के नजदीक कोई प्राकृतिक जलस्रोत न होने के कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कम बारिश होने के कारण गांव के सभी जलस्रोत सूख गए हैं। महिलाओं को घर की जरूरतों के लिए पानी कई किलोमीटर का सफर तय कर लाना पड़ रहा है।

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों व मवेशियों को भारी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने विभाग को चेताया कि अगर समय रहते पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़को पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस संदर्भ में सिचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग रिवालसर के सहायक अभियंता प्रभु राम का कहना है कि पेयजल स्रोत के सूखने से समस्या उत्पन्न हुई है। इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।