-
नशा विरोधी अभियान और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना प्राथमिकता
-
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर रहेगा विशेष फोकस
Dehra First SP Mayank Chaudhary: हिमाचल प्रदेश के देहरा पुलिस जिला के पहले पूर्णकालिक एसपी के रूप में आईपीएस मयंक चौधरी ने आज कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) दी गई। इस मौके पर उन्होंने नशा विरोधी अभियान को प्राथमिकता देने, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और ट्रैफिक प्रबंधन को सुधारने की बात कही। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और देहरा को ड्रग्स मुक्त जिला बनाने के लिए विशेष रणनीति अपनाई जाएगी।
एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिए बीट पुलिसिंग को मजबूत किया जाएगा। हर 5 पंचायतों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि देहरा पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से जुड़ेगी और जल्द ही एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।
देहरा पुलिस जिला पंजाब, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा से सटा हुआ है, जिससे सुरक्षा संबंधी चुनौतियां बनी रहती हैं। एसपी चौधरी ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही।
एसपी मयंक चौधरी के कार्यभार ग्रहण करने पर स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त की। पौंग एनजीओ अध्यक्ष अविनाश सेठी, देहरा प्रेस क्लब अध्यक्ष विवेक पठानियां, ब्यास प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष ब्रजेश्वर साकी और जनकल्याण मंच के करनैल सिंह पटियाल ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पुलिस नशा, अपराध और ट्रैफिक सुधार में प्रभावी भूमिका निभाएगी।