हमीरपुर, राजकुमार
हिमाचल प्रदेश के अणु में स्थित सिंथेटिक ट्रैक पर गुरुवार को 65वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए प्रेरित करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों और 2 खेल छात्रावासों से कुल 422 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 222 लड़के और 195 लड़कियां शामिल हैं।
प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़ के अलावा लॉन्ग जंप, शॉट पुट, हाई जंप, डिस्क थ्रो और जैवलिन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 1500 मीटर दौड़ में हमीरपुर के इशांत ने पहला और आर्यन ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मंडी के बक्शीश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में बिलासपुर छात्रावास की सविता कुमारी ने पहला, हमीरपुर की साइन ने दूसरा और शिमला की अनामिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने इस अवसर पर कहा कि खेल छात्र जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिले में इंदौर स्टेडियम का निर्माण करवा कर युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में हमीरपुर जिले के दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की सौगातें दीं, जिससे जिले का विकास और प्रगति हो रही है।
Senior State Boxing Championship Hamirpur: हमीरपुर जिला के गांधी चौक में 53वीं सीनियर स्टेट बॉक्सिंग…
जिला स्तरीय बाल मेला आज भीमाकाली मंदिर परिसर, भ्यूली में आरंभ हो गया। इस दो…
ABVP Himachal Pradesh State Convention: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से ही छात्र हितों…
BJP and Opposition Scuffle J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में गुरुवार को अनुच्छेद 370 की…
मंडी निवासी अभिषेक अवस्थी आस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो शहर में काउंसलर चुने गए, ऐसा करने…
Himachal Power Projects and Water Cess Issues: शिमला में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह…