Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगले 72 घंटे तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन 10 नवंबर की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आ सकता है। इससे प्रदेश के उच्चतम इलाकों में 11 और 12 नवंबर को हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
प्रदेश में पिछले 37 दिनों से बारिश नहीं हुई है। छह जिलों—हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में तो एक बूंद भी पानी नहीं गिरा है, जिससे सूखा जैसे हालात बन रहे हैं। कांगड़ा जिले में पिछले 36 दिनों में केवल 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर, लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर, मंडी में 2.8 मिलीमीटर, शिमला में 0.2 मिलीमीटर और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, लेकिन यहां भी सामान्य से 56 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
पोस्ट मानसून सीजन में इस बार 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रदेश में केवल 29 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सामान्य में यह आंकड़ा 0.7 मिलीमीटर था। मानसून सीजन में भी 19 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से प्रदेश में सूखे का संकट कम हो सकता है, लेकिन इस दौरान अधिक बारिश-बर्फबारी की संभावना नहीं है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
वहीं, प्रदेश के मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों से घनी धुंध ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है, खासकर ब्यास नदी के किनारे स्थित शहरों में धुंध का असर देखा जा रहा है। बिलासपुर में सुबह के समय विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई है। मौसम विभाग के अनुसार, जब तक अच्छी बारिश-बर्फबारी नहीं होगी, तब तक धुंध जारी रह सकती है।
Senior State Boxing Championship Hamirpur: हमीरपुर जिला के गांधी चौक में 53वीं सीनियर स्टेट बॉक्सिंग…
जिला स्तरीय बाल मेला आज भीमाकाली मंदिर परिसर, भ्यूली में आरंभ हो गया। इस दो…
ABVP Himachal Pradesh State Convention: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से ही छात्र हितों…
BJP and Opposition Scuffle J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में गुरुवार को अनुच्छेद 370 की…
मंडी निवासी अभिषेक अवस्थी आस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो शहर में काउंसलर चुने गए, ऐसा करने…
Himachal Power Projects and Water Cess Issues: शिमला में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह…