हिमाचल

मुख्यमंत्री बनने के लिए विधायक होना जरूरी: सुखविंदर सिंह सूक्खु

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 8 दिसंबर को परिणाम घोषित होने हैं. परिणामों से पहले ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचातानी शुरू हो गई है. कांग्रेस के कई बड़े नेता मुख्यमंत्री पद को लेकर लॉबिंग में जुटे हैं.
लेकिन कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सूक्खु ने जीते हुए विधायको में से ही मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. शिमला में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला किया जाएगा.
सूक्खू ने कहा कि जिस तरह से किसी परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता तय की गई है. उसी तरह मुख्यमंत्री बनने के लिए भी विधायक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2017 में प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया था. लेकिन वह हार गए थे और मुख्यमंत्री नहीं बन पाए.
ऐसे में ये देखना भी जरूरी है कि मुख्यमंत्री बनने के लिए पहले विधायक होना चाहिए कांग्रेस का कोई भी जीता हुआ प्रत्याशी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हो सकता है. कांग्रेस 8 दिसंबर को परिणाम आने के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तह करेगी और कांग्रेस आलाकमान फैसला करेगी कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है.
हिमाचल में कांग्रेस विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग पर कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विराम लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक बिकने वाले नहीं हैं. कांग्रेस एकजुट है भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में है लेकिन कांग्रेस इस तरह की राजनीति नहीं करती है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों भविष्यवक्ता बने हुए हैं कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार जीत नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसी को घोषित नहीं किया है. मुख्यमंत्री रिवाज बदलने के हसीन सपने देख रहे हैं लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.
Kritika

Recent Posts

कुल्लू, मण्डी, शिमला व किन्नौर जिला के 7 मतदान केन्द्रों को स्थानांतरित करने की अनुमति

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत चुनाव आयोग ने कुल्लू, मण्डी, शिमला…

2 hours ago

आपदा में भाजपा नेताओं ने रुकवाई केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद: CM

आपदा में भाजपा नेताओं ने रुकवाई केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद: मुख्यमंत्री -भाजपा सांसद…

2 hours ago

भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता है: जयराम ठाकुर

बद्दी में वसूला जा रहा है गुण्डा टैक्स, पलायन कर रहे उद्योग, चरम पर भ्रष्टाचार…

2 hours ago

धूमल चुनाव हारते नहीं, तो कभी सीएम नहीं बनते जयरामः कांग्रेस

एक्सीडेंट्ल चीफ़ मिनिस्टर थे जयराम ठाकुरः कांग्रेस  धूमल चुनाव हारते नहीं, तो कभी सीएम नहीं…

2 hours ago

“ख़रीद-फरीख्त की राजनीति शुरू कर भाजपा ने प्रदेश की संस्कृति को कलंकित किया”

ख़रीद-फरीख्त की राजनीति शुरू कर भाजपा ने प्रदेश की संस्कृति को कलंकित कियाः सीएम मैंने…

2 hours ago

OPS को लेकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही भाजपा: जगत सिंह नेगी

OPS को लेकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही भाजपा, हिमाचल में भी OPS बंद होने…

20 hours ago