वैश्विक महामारी कोरोना के चलते किसी भी बीमारी कारण मृत हुए व्यक्ति का अंतिम संस्कार करना मुश्किल हो गया है। ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटोली फकोरिया में पेश आया जहां पर चंडीगढ़ निवासी कंचन उम्र 65 वर्ष 19 मार्च को अपनी बेटी के ससुराल में भटोली फकोरिया गांव में आई हुई थी। परंतु परिवहन के साधन बंद होने के कारण महिला अपने घर चंडीगढ़ नहीं जा सकी।
उक्त महिला शुगर की मरीज थी जहां पर गत रात्रि उसे शुगर का अटैक आने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई जिसे स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर में परिजनों द्वारा ले जाया गया परंतु अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने दूरभाष द्वारा पुलिस थाना हरिपुर में उक्त घटना की सूचना दी । जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए तहसीलदार हरिपुर और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने महिला के बारे में जानकारी लेने के के बाद पुलिस की मौजूदगी में उक्त महिला का दाह संस्कार करवाया।