Follow Us:

हिमाचल में 7 हजार पौधे रोप कर ITBP ने पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश

पी. चंद, शिमला |

भारत तिब्बत सीमा पर तैनात आइटीबीपी के जवान सीमा में तो दिन रात पहरा दे ही रहे है। इसके साथ ही समाज के प्रति दायित्व का निर्वाह भी कर रहे है। आईटीबीपी के जवानों ने शिमला के तारा देवी क्षेत्र में पौधारोपण किया शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों में आइटीबीपी के जवानों ने 7 हजार पौधे रोपित किए।

आइटीबीपी के सेक्टर कमांडर डॉ दीपक पांडेय ने कहा की आइटीबीपी चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव में भी सीमाओं की सुरक्षा के लिए दिन रात तैनात है उसी तरह पर्यावरण की रक्षा के लिए भी आइटीबीपी के जवान अपना फर्ज निभा रहे हैं। केंद्र क आह्वान पर आज यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।